Posts

Showing posts from August, 2020

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन: जानिए आपकी हेल्थ आईडी क्या काम करेगी?

Image
  राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन: 15 अगस्त 2020 को लाल क़िले की प्राचीर से जब प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित किया तो उसमें आमजन के स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ योजनाएँ थीं उनमें से एक योजना थी  राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन । चलिए इसके विषय में जानते हैं।  राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के तहत सरकार की योजना है कि तकनीक को स्वास्थ्य योजनाओं में जोड़ा जाए जिससे कि मरीज़ों का रिकॉर्ड रखने में आसानी हो और एक क्लिक पर डॉक्टर जान पाएँ कि मरीज़ को पहले क्या बीमारी थी और उसने कितने समय तक कहाँ कहाँ इलाज लिया।  यह डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा, जिस पर सभी भारतीय व्यक्तिगत रूप से पंजीकृत होंगे और सभी को यूनिक हेल्थ आईडी प्रदान की जाएगी। हालाँकि ये अभी योजना का प्रारूप है और सरकार जल्द ही इस योजना का शुभारंभ करेगी।  इस प्रणाली के स्तंभ क्या हैं: इस प्रणाली के चार प्रमुख स्तंभ होंगे 1. स्वास्थ्य आईडी, 2. व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड, 3. डिजी डॉक्टर और 4. स्वास्थ्य सुविधा रजिस्ट्री। स्वास्थ्य आईडी एक डिजिटल "स्वास्थ्य खाता" जैसा होगा जिसमें उपयोगकर्ता के सभी विवरण होंगे जैसे उपयोगकर्ता के व्य